Jaunpur News : ​व्यापक स्तर पर सर्वे कराकर किसानों को दिया जाय मुआवजा: गांगुली

केराकत, जौनपुर। समाजसेवी अधिवक्ता अनिल गांगुली ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक में उपजिलाधिकारी के समक्ष पत्रक देकर किसानों के लिये राहत पैकेज की मांग किया। गौरतलब है कि मोथा तूफान के प्रभाव से हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। क्षेत्र के अधिकतर गांवों में धान की पक चुकी फसल बारिश और तेज़ हवाओं के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। खेतों में गिर चुकी फसल अब सड़ने की कगार पर है जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
किसानों की इस दुर्दशा को देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग किया कि व्यापक स्तर पर सर्वे कराया जाए। हल्का लेखपाल व कृषि विभाग की टीमों को मौके पर भेजकर फसलों के वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष मौसम के अनियमित मिजाज के चलते खेती पहले ही प्रभावित रही। अब फसल की कटाई से ठीक पहले आई बेमौसम बारिश ने उनकी उम्मीदें पूरी तरह तोड़ दी हैं। किसान संगठनों ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए सरकार से राहत पैकेज जारी करने की मांग की है। जनहित में उठाई गई इस मांग के तहत तहसील प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द से जल्द सभी ग्रामों में सर्वे शुरू कराकर नुकसान झेल रहे किसानों को राहत दिलाई जाय।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم