Jaunpur News : तहसीलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

शाहगंज, जौनपुर। तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों हेतु समेकित खेलकूद प्रतियोगिता 2025–26 उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन तथा जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय व खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल की देख—रेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों के जोश और जुनून ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रत्नेश सिंह प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय मलहजा एवं विशिष्ट अतिथि एकता नीलम वार्डन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। लगभग 70 दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन संतोष पाण्डेय ने किया जबकि आभार ज्ञापन शैलेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात, अभिषेक मौर्य, मिथलेश कुमार, विमल कुमार, रेनू, श्रेया, उर्मिला, मानप्रभा सहित विद्यालय के कई शिक्षकों एवं सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा। बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और प्रदर्शन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post