Jaunpur News : हनुमान मन्दिर से छतरी चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कस्बा के हनुमान मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सामान की बिक्री से प्राप्त 1600 नकद बरामद करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवशंकर पुत्र भरत लाल निवासी पिलकिछा, थाना खुटहन के रूप में हुई जो शातिर किस्म का चोर है। इसके पूर्व में जीआरपी कैंट वाराणसी से कुल 6 बार तथा कमिश्नरेट वाराणसी के अन्य थानों से भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। थाना खेतासराय पर दर्ज धारा 305/317(2) बीएनएस के अंतर्गत यह खुलासा किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم