Jaunpur News : ​कमरे का ताला तोड़कर बकरी उठा ले गये चोर

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर बिन्द गांव से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला लगे कमरे से ताला काटकर 3 बकरियां उठा ले जाने की घटना प्रकाश में आयी है। पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी नन्द लाल बिन्द रामनगर-भगासा मार्ग स्थित घर पर बकरियां पाल रखी थीं। हमेशा की तरह वह शुक्रवार को भी अपनी बकरियों को कमरे में बन्द करके सो गया। अगले दिन यानी शनिवार की सुबह जब उठा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। जब वह अंदर देखा तो उसकी 3 बकरियां गायब मिलीं। बहरहाल बकरियां चोरी हो जाने की आशंका पर उसने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच—पड़ताल शुरू कर दी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post