Jaunpur News : ​अवधूत भगवान राम के निर्वाण दिवस पर जरूरतमन्दों में कम्बल वितरित

जौनपुर। परमपूज्य पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 19 सूत्रीय कार्यक्रमों में से एक कम्बल वितरण का कार्यक्रम अवधूत भगवान राम के निर्वाण दिवस पर अघोरपीठ विशेषरपुर में हुआ। इस मौके पर 2 घण्टे का अघोर कीर्तन आरती पूजन किया गया। तत्पश्चात पूर्व में चयनित 65 पात्रों को कम्बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि टीडी इण्टर कालेज के प्रबन्धक सत्य प्रकाश सिंह एवं जय प्रकाश सिंह मां तारा हॉस्पिटल, धीरेंद्र सिंह व शिवमोहन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष धुरेंद्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर उमानाथ सिंह, अम्बिका प्रसाद सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, आनन्द किशोर सिंह, अवधेश तिवारी, डा. कीर्ति सिंह, अशोक सिंह, गौरव सिंह, सुनील सिंह सहित तमाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मंत्री विशाल सिंह ने किया जिन्होंने संस्था एवं कीनाराम के जीवन आदर्शों के बारे में प्रकाश डाला। तत्पश्चात कम्बल वितरण का कार्य शुरू हआ जिसके संयोजक व्यवस्थापक राय साहब सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post