Jaunpur News : ​समाजसेवा सही मायने में आपके सामर्थ्यवान होने का होता है प्रतीक: दिनेश

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा गोबरा में कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ जो महाराष्ट्र के व्यवसायी ब्रह्मनारायण मिश्रा द्वारा की गयी जिसमें लगभग 1 हजार असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कम्बल वितरण कार्यक्रम के आयोजक ब्रह्म नारायण मिश्र के इस समाजसेवा के सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी किया।
उन्होंने कहा कि ईश्वर अगर आपको सामर्थ्यवान बनाएं तो आप दूसरों की मदद करिए, दूसरों की पीड़ा को पीड़ा समझेंगे और दूसरे का दुख—दर्द बांटेंगे तो यही सही मायने में आपके सामर्थ्यवान होने का प्रतीक भी होगा। वहीं ब्रह्म नारायण मिश्र के सुपुत्र रोहित मिश्रा ने कहा कि लोगों की निस्वार्थ सेवा ही मेरे जीवन का अब उद्देश्य बन गया है और आगे भी मेरे द्वारा ऐसे कार्यक्रम गरीब असहाय व्यक्तियों की सेवा के लिए होता रहेगा।
इस अवसर पर थानागद्दी मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, सच्चिदानन्द मिश्रा, युवा मोर्चा के जिला मंत्री गौतम मिश्रा, आत्मा पाठक, हेमनाथ पाठक, चौहरजा पाठक, ग्राम प्रधान प्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post