Jaunpur News : ​फांसी के फंदे के सहारे मौत को गले लगा दी नवविवाहित

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव मे उस समय हड़कम्प मच गया जब एक नवविवाहित ने फाँसी के फंदे के सहारे मौत को गले लगा लिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने किसी तरह पंखे से लटकते शव को नीचे उतारा। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जाँच-पड़ताल करने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मानीकलां गाँव निवासी महेश्वर प्रसाद गौतम पिछले 10 जून को लगभग 23 वर्षीय काजल से प्रेम-विवाह किया था। रोजी-रोटी के सिलसिले में प्रदेश की राजधानी में रहकर ओला चलाने का काम करता है। घर में पत्नी अकेली रहती थी। किसी बात को लेकर काजल बुधवार की रात पंखे के सहारे रस्सी से मौत का फंदा बनाकर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब नित्य की भांति काजल देर सुबह उठी नहीं और न ही घर का दरवाजा ही खुल तो काजल के घर के बगल उसकी मौसी की बेटी जगाने के लिए गई तो दरवाजा बन्द था। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई मौके पर पहुँचे लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो पंखे के सहारे फंदे में लटकते शव को देकर आवक हो गये।
घटना की जानकारी पुलिस को होते ही मौके पर पहुँच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे का कारण गाँव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मृतक नवविवाहित काजल गाँव में नहीं रहना चाहती है, वह अपने पति एक साथ रहना चाहती थी। इसी बात के ज़िद को लेकर पति से अनबन हुआ जिसको लेकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم