Jaunpur News : ​तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ घायल

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। अपने घर से बाइक से क्षेत्र के गुरैनी बाजार जा रहे एक अधेड़ बाइक सवार को तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए। उधर तेज़ रफ़्तार बाइक चालक मौका देकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से खेतासराय कस्बा के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।
जानकारी के अनुसार गुरैनी निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद सालिम 11 बजे लगभग अपनी बाइक से अपने घर गुरैनी से चौकियां बाजार जा रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज़ थी कि मोहम्मद सालिम अपनी बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद दुर्घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी गई और उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم