Jaunpur News : ​सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर संग वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने दबोचा

खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर के साथ वीडियों वायरल करने के मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर रिवॉल्वर के साथ एक युवक की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसको उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष खेतासराय को जाँच कर कार्यवाई करने का निर्देश दिया था। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि जाँच के दौरान पुलिस ने युवक की पहचान एहतेशाम पुत्र हिसामुद्दीन निवासी भुड़कुड़हा के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
साथ ही शस्त्र निरस्त्रीकरण के लिए भी उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो या वीडियो वायरल करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है। पुलिस ने आम जनता से अपील किया कि ऐसे कृत्यों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم