Jaunpur News : ​शिव धाम बेलवाई में हुआ स्नेह मिलन कार्यक्रम

शाहगंज, जौनपुर। श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिवधाम बेलवाई पर उत्तर भारतीय गोस्वामी समाज, गांधी धाम कच्छ (गुजरात) के संस्थापक प्रबंधक ओम प्रकाश गिरि के संयोजन में स्नेह मिलन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि प्रकाश सिंह प्रबंधक विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम तथा विशिष्ट अतिथिगण शशि प्रकाश सिंह, दिलीप मोदनवाल पूर्व प्रधान, रत्नेश पांडेय पूर्व प्रधान, राजकुमार प्रधान, मंडल संयोजक यशवंत सिंह, पत्रकार देवेंद्र शुक्ला, दीपक सिंह, संजीव अस्थाना, अनिल गुप्ता सहित बी.एल.ओ. उर्मिला गिरी को माल्यार्पण व सम्मान चिह्न प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के 300 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किये गये जहां अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश गिरि गुजरात में रहते हुए भी अपने गांव के जरूरतमन्दों के प्रति संवेदनशील हैं। कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण कर उन्होंने सराहनीय मानवीय पहल की है। इस अवसर पर शेषमणि दूबे, वन्दना गिरी, दिलीप अग्रहरि, जोगी पांडेय, भूतनाथ अग्रहरि, मनोज मौर्य, हरिहर गिरी, प्रमोद मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم