Jaunpur News : ​सांसद प्रिया सरोज ने बांटे निःशुल्क सहायक, दिव्यांगजन-वरिष्ठ नागरिकों को मिला लाभ

मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर विकास खंड क्षेत्र के बसेरवा स्थित जवाहर लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को एक सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित हुआ। शिविर में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की ADIP योजना तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज व केराकत विधायक तूफानी सरोज रहे जिन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। सांसद ने कहा कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं और सरकार उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर तथा सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इनमें व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, स्मार्ट केन, बैसाखी, छड़ी, चश्मा और कृत्रिम अंग शामिल थे। कई वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि इन उपकरणों से उनके दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सहज एवं सम्मानजनक बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्वास्थ्य कर्मियों और विद्यालय प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। लाभार्थियों ने केंद्र सरकार और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जज सिंह अन्ना, बसेरवा प्रधान राकेश यादव, रोहित यादव, अजीत यादव, हरिशंकर यादव, जयहिंद यादव, रामशंकर, आशाराम यादव, रणजीत गौतम, सोनू पाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post