Jaunpur News : ​केराकत में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10 बजे किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में फरियादी अपने राजस्व एवं फौजदारी से संबंधित मामलों के निस्तारण की उम्मीद लेकर पहुंचे। समाधान दिवस के दौरान कुल 180 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की गई जिनमें से 20 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन संबंधित विभागों के अधिकारियों ने दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजीत रजक, तहसीलदार अजीत कुमार, अवर अभियंता संजीव भास्कर, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, अधिशासी अधिकारी सना सगीर सहित तहसील के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم