Jaunpur News : ​प्रो. मनोज मिश्र को मातृशोक

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चुरावनपुर (तेलीतारा) गांव निवासी ख्यातिलब्ध चिकित्सक, साहित्यकार स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र की पत्नी समाजसेविका पूर्व प्रधान रहीं 95 वर्षीय हीरावती मिश्रा रविवार की रात्रि का निधन हो गया। स्व. मिश्रा के दो पुत्रों में डॉ. अरविंद मिश्र मत्स्य विभाग में उप निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि छोटे पुत्र प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामाजिक संकाय के  संकायाध्यक्ष एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। उनकी अंत्येष्टि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सोमवार को हुई। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, डीआईजी वाराणसी राजेश सिंह, विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकगण, वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post