Jaunpur News : ​शीतला चौकिया नवीन मण्डी समिति की अ श्रेणी की 8 दुकानों की हुई खुली नीलामी

बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकिया स्थित क़ृषि उत्पादन नवीन सब्जी मंडी के सभागार में शनिवार दोपहर मंडी समिति द्वारा निर्मित अ श्रेणी की 8 दुकानों की खुली नीलामी की गई। क़ृषि उत्पादन मंडी समिति नें इन दुकानों की नीलामी का टेंडर कुछ दिन पूर्व निकाला था। उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह की देख—रेख में सम्पन्न हुई नीलामी में सैकड़ों व्यापारियों नें प्रतिभाग किया।
देखा गया कि 8 दुकानों में चार सामान्य श्रेणी, दो अनुसूचित जाति श्रेणी व दो अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी की है जिनकी नीलामी मंडी समिति नें किया।
कई घण्टे चली नीलामी में व्यापारियों नें बढ़—चढ़कर बोली लगाई। शाम होते ही सभी दुकानों की नीलामी पूर्ण कर व्यापारियों को आवंटित की गई। मण्डी सचिव ध्रुव चौधरी ने बताया कि 30 वर्षों की लीज पर दुकानें आवंटित की गई हैं। उसके बाद प्रक्रिया के तहत आवंटन आगे बढ़ाया जायेगा। व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए आगे और दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। दुकानों के निर्माण के बाद उसकी भी नीलामी प्रक्रिया किया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post