Jaunpur News : ​स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 29 नवम्बर को

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में 29 नवम्बर को सुबह 11 बजे से एल्ली केयर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा। कैंप में महिलाओं व बच्चों की विशेष स्वास्थ्य जाँच, दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, डायबेटोलॉजिस्ट परामर्श, एमडी आयुर्वेद विशेषज्ञ की सेवाएं और पैथोलॉजी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। बताया गया कि शिविर में मरीजों को दवाइयों पर छूट मिलेगी जबकि शुगर टेस्ट, थायराइड, यूरिन टेस्ट, एक्स-रे आदि में राहत दी जायेगी। साथ ही जरूरतमंद मरीजों के लिये 60–70% तक की विशेष छूट का प्रावधान भी रखा गया है। 200 से अधिक मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है, ताकि सभी को समय पर उपचार मिल सके। कैंप में विभिन्न हेल्थ चेकअप पैकेज भी शामिल किए गए हैं जिनमें CBC, ब्लड ग्रुप, ब्लड शूगर, LFT, KFT, थायरॉयड, ECG, X-ray, यूरिन रूटीन जैसी जाँचें एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। वहीं "मास्टर हेल्थ चेकअप पैकेज" को भी बेहद किफायती दरों पर पेश किया गया है जिससे लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिल सके। आयोजकों का कहना है कि यह हेल्थ कैंप क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم