Jaunpur News : ​शाहगंज पुलिस ने 10 लोगों को दबोचा

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज थाना पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल दस लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में की गई। सभी आरोपी बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 के तहत गिरफ्तार किये गये।
थानाध्यक्ष के.के. सिंह के नेतृत्व में बनी टीम में उपनिरीक्षक चन्द्रभान, मुन्ना लाल शर्मा, सुभाष गिरी एवं पुलिस बल शामिल रहा। टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर अभियुक्तों को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक जिनको गिरफ्तार किया गया है, उनमें अभिनव सोनकर, श्यामू यादव, रामतीरथ प्रजापति, गुड्डू प्रजापति, कृष्णानन्द उपाध्याय, कृपाशंकर उपाध्याय, सत्यम उपाध्याय, चन्दन राजभर, निर्मला बिन्द और पूनम बिन्द शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका वाले व्यक्तियों पर आगे भी कड़ी नजर रखी जाएगी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित स्थिति उत्पन्न न हो सके।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم