रॉयल जिम का उद्घाटन जेलर ने किया। Sanchar Setu




जलालपुर(अम्बेडकर), अंतर्गत पक्के पुल के पास रॉयल जिम का उद्घाटन  सेंट्रल जेल, वाराणसी के जेलर अखिलेश कुमार के कर कमलों  द्वारा फीता काट कर किया गया।
श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि आज के दौर में जिम के माध्यम से  लोग  स्वस्थ  व निरोग जीवन के साथ ही लोगों में आपसी भाई चारा भी बना रहेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम सुबहानी, अमित कुमार (टीचर), शैलेश निगम दीवान,  मो0 अब्दुल्लाह आदि उपस्थित रहे।
अंत में रॉयल जिम के  माहताब व चांद  उद्घाटन समारोह  में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم