बरेली एक्सप्रेस से जौनपुर आते समय युवक लापता। Sanchar Setu


(एम0 ए0 अंसारी) 
जौनपुर। थाना  चंदवक अंतर्गत ग्राम रतनूपुर  के निवासी अजीत राजभर  बीते दिनों 25 अक्टूबर को बरेली से  14236 बरेली एक्सप्रेस गाड़ी से दो लोगों के साथ जौनपुर के लिए निकले थे। बीते दिन 26 अक्टूबर को सुबह अयोध्या पहुंचने तक ट्रेन में  अपनी सीट पर मौजूद थे। परन्तु अकबरपुर स्टेशन के पहुंचने से पहले ही उन्हें सीट पर न देख उनके  साथ यात्रा कर रहे दोनों लोगों ने पूरी ट्रेन में उन्हें तलाश किया,पर वे  नहीं मिले। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका में अजीत राजभर के भाई तहसीलदार राजभर ने संचार सेतु को बताया कि 14236 बरेली से वाराणसी तक जाने वाली बरेली एक्सप्रेस में अयोध्या धाम स्टेशन तक हम तीनों लोग जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे,परंतु अकबरपुर स्टेशन आने  से पहले वो अपनी सीट से  लापता हो गए। जिनकी उम्र 40 वर्ष, रंग गेहूंआ, हल्का क्रीम कलर का शर्ट पहने हुए है।पीड़ित व अजीत राजभर के भाई तहसीलदार राजभर ने लोगों से   अपील की है कि किसी को दिखे या कोई सूचना मिले तो मुझसे  संपर्क करें।
तहसीलदार राजभर 
मोबाइल नंबर 7570054196
9598407899
ग्राम रतनूपुर, थाना चंदवक , जौनपुर

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post