Jaunpur News : ​मेहरावा के मसानी माई के धाम पर छठ पूजा पर उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर। भगवान भास्कर के अर्घ्य अवसर पर मेहरावा ग्रामसभा स्थित मसानी माई के धाम पर छठी मैया के पूजा बड़े ही धूमधाम देखने को मिला। गांव के सम्भ्रांत लोगों ने मिलकर तालाब की खुदाई किया व उसमें ट्यूबवेल से पानी भरवाकर माताओं के पूजा में अहम योगदान दिया। मेहरावा के प्रधान पद के प्रत्याशी संजय सोनी ने बताया कि यह मसानी माई का धाम सैकड़ों सालों से पूज्यनीय है। यहाँ पर आस—पास के पचीसों गांव के लोग रविवार व मंगलवार को अपने आस्था के अनुसार कढ़ाही एवं नारियल चुनरी चढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुँचते हैं। इस धाम पर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि एवं सरकारी मुलाजिम का ध्यान न जाने की वजह से असुविधाओं का अम्बार लगा हुआ है। धाम पर बिजली, पानी व सुन्दरीकरण करने की बहुत ही जरुरत है। धाम पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए माताओं को सुविधा देने वालों में प्रेम नारायण सिंह, सत्य नारायण सिंह, संजय सोनी, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, आकाश सिंह, दिलीप सिंह, अरुण सिंह, विनय सिंह, राम प्रसाद हरिजन, प्रमोद यादव, आशीष यादव, कैलाश सिंह, गोरख शर्मा, शिव प्रताप सिंह, मुन्ना प्रजापति, राजपथ प्रजापति, मुन्ना शर्मा, जयंत उपाध्याय आदि प्रमुख रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post