जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के सम्बन्ध में समर्थ पोर्टल पर जो सुझाव मांगे गये हैं, उनको प्रेषित करने में प्रथम स्थान पर है और जनपद को प्रथम स्थान पर बनाये रखने के लिये पूरे मनोयोग से कार्य करें। हम आगे बढ़ेंगे और किसी भी चुनौती का सामना पूरी निष्ठा और स्वस्थ परिणाम के साथ प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि समर्थ पोर्टल पर 3 थीम और 12 सेक्टर कृषि क्षेत्र, पशुधन, औद्योगिक विकास, डिजिटल नवाचार, पर्यटन, नगर ग्राम्य विकास, अवस्थापना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुशासन पर ज्यादा से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण सुझाव देकर जनपद को शीर्ष स्थान पर बनाये रखने में सहयोग करें।
Jaunpur News : जनपद को प्रथम स्थान पर बनाये रखने के लिये मनोयोग से कार्य करें: डीएम
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment