Jaunpur News : ​पीहू खरे की मनमोहक प्रस्तुति ने मोह लिया मन

जौनपुर। युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिये 3 दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या एवं समाजसेवी आर्यन त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पीहू खरे द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य से हुआ जिन्होंने सबका मन मोह लिया। वहीं पीहू के शानदार नृत्य के लिये प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने महोत्सव के आयोजक दिनेश तिवारी की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा कलाकारों की प्रतिभा में निखार आता है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم