Jaunpur News : ​चार जुआरियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावां कला गांव स्थित बाग में जुआ खेल रहे 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार पट्टीनरेन्द्रपुर चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी को विश्वस्त सूत्रों से क्षेत्र में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ताश के पत्ते और रूपयों के 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। जुआ खेलते पकड़े गये युवकों की पहचान खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पटैला निवासी बबलू सोनी तथा स्थानीय अमावांकला निवासी विनय, पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी मो. सगीर तथा रमन सिंह के रूप में हुई। हिरासत में लिये गये युवकों के विरुद्ध पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم