Jaunpur News : ​महिला शक्ति समाज की आधारशिला : डॉ. रागिनी सोनकर

जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दीपावली के अवसर पर मड़ियाहूं ब्लॉक की सैकड़ों महिलाओं का अपने नदियांव स्थित आवास पर सम्मान किया और सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्नेह और सम्मान से भरपूर रहा, जहां महिलाओं के उत्साह और आत्मविश्वास ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। इस अवसर पर डॉ. सोनकर ने कहा कि महिलाएं समाज की आधारशिला हैं, और जब नारी सशक्त होती है तभी परिवार, समाज और राष्ट्र प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि मछलीशहर की महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति और सामाजिक सेवा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। विधायक ने कहा कि मछलीशहर की जनता उनके लिए परिवार समान है और वे हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे महिला सशक्तिकरण योजनाओं का लाभ हर पात्र महिला तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post