थाना खेतासराय पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई करते हुए सोमवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इनमें दो आरोपी ग्राम भुडकुड़हा और दो ग्राम अब्बोपुर के निवासी हैं। सोमवार की सायं करीब 4 बजे थानाध्यक्ष खेतासराय ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने बताया कि भुडकुड़हा गांव में दर्ज मुकदमा संख्या 186/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत दो अभियुक्त मोहम्मद सलमान और आमिर को पकड़ा गया। वहीं, अब्बोपुर गांव में चबूतरा तोड़ने के विवाद में शामिल राकेश बिंद और अरुण कुमार को भी शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। सभी को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत न्यायालय में चालान किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय यादव, गुलाबचंद्र और कांस्टेबल सोनू गौड़, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार तथा अमरजीत कुमार शामिल रहे।
Jaunpur News : शांति भंग के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment