Jaunpur News : ​मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर में नवमी पर हुआ हवन—पूजन

जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के समीप स्थित श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन बुधवार को प्रधान पुजारी भगवती सिंह ने सैकड़ों लोगों को हवन पूजन कराया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि हवन से आस-पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है और प्राणियों में सर्वधन का संचार हो जाता है। घंटा व शंख की ध्वनि से वातावरण अत्यन्त आनन्दमय हो जाता है। अतः कलयुग में काली उपासना परम शक्तिवर्धक एवं मंगलकारी है। कलयुग में मां काली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
इस अवसर पर सपा नेता अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, मतिवार सिंह, दलसिंगर विश्कर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, रणजीत सिंह एडवोकेट, रतन जी, अमित दुबे, विपिन सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह सोनू, भानु मौर्य, मनीष सोनकर, वन्देश  सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post