Jaunpur News : ​सुंदर घाट को शरारती तत्वों ने बनाया गंदगी का अड्डा

जौनपुर। शासन-प्रशासन ने जौनपुर में गोपीघाट से लेकर विसर्जन घाट और हनुमानघाट से लेकर केरारवीर घाट तक क्षेत्र को आकर्षक और स्वच्छ घाट के रूप में विकसित किया था, लेकिन लोगों की लापरवाही और शरारती तत्वों की हरकतों से यह सुंदर घाट अब गंदगी का अड्डा बनता जा रहा है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हमारी टीम ने जब वहां का जायजा लिया तो जगह-जगह कूड़ा, प्लास्टिक और गंदा पानी जमा मिला। घाटों के आसपास लोग खुले में कचरा फेंक रहे हैं, जबकि साफ-सफाई के लिए लगाए गए डस्टबिन खाली पड़े हैं। प्रशासन द्वारा की गई मेहनत को देखकर अफसोस होता है कि लोग स्वच्छता के प्रति इतने लापरवाह हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि घाटों की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे। हालांकि प्रशासन ने वहां पर जुर्माने का बोर्ड लगा रखा है कि लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर जुर्माना वसूलेगा कौन? और यह पता कैसे चलेगा कि कूड़ा किसने किया है? बहरहाल घाटों पर हो रही गंदगी से घाटों की सुंदरता में दाग लग रहा है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم