Jaunpur News : ​भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने मेले में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

जौनपुर। विजयदशमी पर श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं शोभायात्रा मेले में आये भक्तों के लिये निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। यह शिविर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर के नगर युवा इकाई द्वारा शहर के हरलालका रोड पर लगाया गया। कैम्प का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष विवेक सिंह एवं सहकार भारती के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में डॉ. जाफर अब्बास एवं डॉ एच.सी. मौर्य ने मेले में आये मरीजों का प्राथमिक उपचार किया।
इस मौके पर पदाधिकारीद्वय ने बताया कि मेले में दूर—दराज से आये दर्शनाथियों को प्राथमिक चिकित्सा कैंप के माध्यम से तुरंत उपचार करना बहुत ही पुण्य का कार्य है।" कार्यक्रम प्रभारी अमित जायसवाल एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि "मेडिकल सेवा ही नर सेवा व नारायण सेवा है। यह कार्य करना सबसे बड़ी मानव सेवा है।" संचालन योगेश साहू ने किया। शिविर में आये सभी के प्रति आभार श्याम सोन्थालिया ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, नीरज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र रघुवंशी, महेश साहू, राम सोन्थालिया, धीरज गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, विनोद सेतिया, नितिन सोनकर, विपुल सिंह, मो. इश्तियाक, सन्तोष अग्रहरि, मो. सिराज, ज़ीशान अहमद, अनुज वर्मा, रमन हरलालका आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post