Jaunpur News : मुख्यमंत्री आवास योजना 4 साल में हुआ धाराशाही

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास योजना चार साल में धाराशाही हो गया। आवास गिरने से पिता और दो माह का पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजन आनन—फानन में बच्चों को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं। वहीं पिता को जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी शोभा सोनकर 50 वर्ष पत्नी नन्द लाल सोनकर हर रोज की तरह खाना खाकर प्रदुम्न 24 वर्ष पत्नी नन्द लाल सोनकर अपने परिवार के साथ रात में सो रहे थे। शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे मुख्यमंत्री आवास गिरने लगा जिसमें प्रदुम्न सोनकर और उनका दो माह का पुत्र आयुष दब गया। गिरने की आवाज सुनकर बगल में सो रहे परिजनों ने तुरंत उन लोगों को बाहर निकाला और प्रदुम को जिला चिकित्सालय और बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सुबह जानकारी मिलते ही आस—पास के लोग मौके पर पहुंचकर 4 साल पहले बना मुख्यमंत्री आवास योजना कैसे इतने जल्दी धाराशाही हो गया जिसको लेकर जितने लोग, उतनी बातें हो रही हैं।
पीड़िता शोभा सोनकर के बताया कि 4 साल पहले मुख्यमंत्री आवास योजना की किस्त दो बार में मिली लेकिन मजदूरी 3 बार में सिर्फ साढ़े 8 हजार मिले जिसको लेकर मौजूद स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर तरह-तरह की चर्चाएं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मकान गिरने से रखे सारे अनाज, भूसा आदि सब नष्ट हो गये। अब जीविका चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। परिजनों ने आर्थिक सहयोग की मांग की है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post