मडियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत रामदुलार पाल पब्लिक स्कूल रानीपुर में राष्ट्रीय धनगर महासभा की बैठक धनगर रमाशंकर पाल की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष अश्वनी धनगर ने किया जहां आगामी 6 नवम्बर को धनगर प्रमाण पत्र बनाये जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शान्तिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन किया जायेगा।
नये पदाधिकारियों में क्रमशः डा. बृजेश पाल को मडियाहूं तहसील प्रभारी, डा. राजेश पाल को मड़ियाहूं तहसील सचिव, मड़ियाहूं मीडिया प्रभारी राजेश्वर पाल एवं धीरेन्द्र पाल को बनाया गया। राजेश पाल ब्लाक अध्यक्ष मड़ियाहूं, अखिलेश पाल ब्लाक सचिव मड़ियाहूं, कैलाश पाल ब्लाक अध्यक्ष रामनगर, राजेश पाल ब्लाक उपाध्यक्ष रामनगर, अखिलेश पाल ब्लाक प्रभारी रामनगर, रमेश चंद्र धनगर को ब्लसक रामनगर उप संगठन मंत्री, रामजीत पाल ब्लाक अध्यक्ष रामपुर, कमलेश पाल ब्लाक उपाध्यक्ष रामपुर बनाया गया।इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेश पाल धनगर, जिलाध्यक्ष अश्वनी धनगर, जिला महासचिव पंकज धनगर, एडवोकेट विजय धनगर, उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष धनगर, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सुनील धनगर, प्रबंधक सुजीत धनगर, पत्रकार महेश पाल, नेता जी राजदेव पाल पूर्व प्रधानाचार्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment