नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव में भंडारे से निमंत्रण खाकर वापस घर जा रहे दो युवकों पर रास्ते में खड़े 4 युवकों ने रॉड डंडा से हमला बोलकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी मुकदमा वादी राजेश यादव ने आरोप लगाया है कि मेरा बेटा शिवम यादव अपने दोस्त साहिल के साथ एक भंडारे से खाना खाकर बुधवार की रात्रि घर वापस आ रहें थे। रास्ते में गांव निवासी मासूम, राज, मोनू एवं आशीष ने नशे की हालत में दोनों युवकों को रोककर गाली देते हुये रॉड एवं डण्डों से हत्या की नियत से जानलेवा हमला बोल दिया। शिवम के सिर में गंभीर चोट लगने से गम्भीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गम्भीर बतायी गयी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Jaunpur News : भण्डारे से घर जा रहे युवकों पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment