Jaunpur News : ​नायब तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

मछलीशहर, जौनपुर। नायब तहसीलदार मुंगरा और सुजानगंज का भी कार्य देख रहे नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव पर तहसील के अधिकांशतः अधिवक्ताओं ने पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया है अधिवक्ताओं ने उनका वीडियो वायरल करके बताया कि वह कोर्ट में गुटखा खाकर और ईयर फोन लगाकर मुकदमों की सुनवाई करते हैं।
गुरुवार को उनकी कार्यशैली और वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में संघ ने उनके न्यायालय का स्थानांतरण होने तक बहिष्कार कर दिया है।  अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया है।। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने एक तरफ अपना नाम लिखा है और दूसरी तरफ अपनी टिप्पणी दर्ज की है जिसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपनी टिप्पणी में उन्हें पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त बताया है।
हस्ताक्षर करने वाले अधिवक्ताओं में विपिन मौर्य, हरिनायक तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता संदीप गुप्ता, पूर्व महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सरजू प्रसाद बिंद, आशीष चौबे, अमित सिंह सुशील तिवारी ,अजय सिंह, विनय मौर्य, जितेंद्र यादव, दुर्गेश सिंह, राहुल तिवारी, अनुराग उर्फ अन्नू श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ, उमेश बृजेश श्रीवास्तव, चंद्रेश तिवारी, अंशु श्रीवास्तव, बृजेश यादव, शशांक विश्वकर्मा, सुशील सिंह, पवन गुप्ता, संजय यादव, नंद कुमार सिंह, विवेक यादव, अमर बहादुर यादव, रमाशंकर पटेल, रामसिंह पटेल, संदीप सिंह, अतुल श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, अमित सिंह, मनमोहन तिवारी, विकास पाल, राजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक विश्वकर्मा, सुरेश चंद मौर्य, शिव प्रसाद मौर्य महेंद्र मौर्य, बाबूराम, अशोक मिश्र, हरिशंकर सिंह, राजनाथ पाल, रमेश प्रताप सिंह, लाल साहब यादव, अरुण पांडेय, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, विकास यादव, प्रमीत कुमार, शैलेश यादव, अनुराग सिन्हा, कमलेश कुमार आदि प्रमुख हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post