Jaunpur News : ​युवक ने बुलेट के लिये दिया पैसा, मांगने पर मिल रही धमकी

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी एक व्यक्ति के ऊपर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया है। वह बुलेट बेचने के लिये पैसा लिया और मांगने पर धमकी देने लगा। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार केराकत के खटहरा गांव निवासी मनीष यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 25 सितम्बर को उनसे इजरी गांव निवासी अजय सिंह को एक पुरानी बुलेट को बेचने के लिये 90 हजार रूपये आनलाइन लिया था। पैसा लेने के कई दिन बीत जाने के बाद भी बुलेट नहीं दी गयी और न ही 90 हजार रूपये वापस किये गये। जब मनीष पैसे की मांग करता है तो उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया जाता है। थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने कहा कि मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post