Jaunpur News : ​शुभम यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का बढ़ाया मान

केराकत, जौनपुर। उतर प्रदेश सीनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुभम यादव गोल्ड मेडल जीत जनपद का नाम रोशन किया। जीत की खबर होते ही पैतृक गांव सिहौली में बधाई देने वालों का सुबह से तांता लगा रहा। विदित हो कि उन्नाव जिले में आयोजित उतर प्रदेश सीनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिले भर की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट नेशनल व इंटरनेशन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया फाइनल मैच शुभम यादव, बाल केशरी यादव बनाम लखनऊ के तुषार व राजन यादव के बीच खेला गया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शुभम यादव व बाल केशरी ने 21-08 और 21-12 के अंकों से लखनऊ को परास्त कर गोल्ड मेंडल हासिल किया। शुभम ने जीत का श्रेय माता पिता व कोच को दी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post