Jaunpur News : ​अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर दी जान

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा अचकारी में एक विवाहिता पूनम दुबे (32) पत्नी जितेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अपने सास के साथ घर पर रहती थीं। रात को खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए। मृतका भी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह काफी देर तक जब पूनम का दरवाजा बंद रहा तो सास घबड़ाने लगी और ग्राम के कुछ लोग को बुला लाई। लोग भी पहुंच कर देखा तो पूनम का शव पंखे के सहारे लटका था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों के साथ दरवाजा खुलवाई। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सूचना पर मायके के लोग भी आ गये थे। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूनम दुबे का आशुतोष 9 वर्षीय बेटा है। पति जितेंद्र उर्फ अंतिम रोजी-रोटी के चक्कर में बाहर रहते हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष फूलचंद्र पांडेय ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया है। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post