Jaunpur News : ​दंगल से युवाओं को मिलती है स्फूर्ति: दिनेश फौजी

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा बिशुनपुर बसवत गांव में सोमवार को पारम्परिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव फौजी एवं जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव जनता उपस्थित रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। वहीं दिनेश यादव फौजी ने कहा कि दंगल के आयोजन से युवाओं को स्फूर्ति मिलती है। कुश्ती हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखी है। इसी कड़ी में बृजेश यादव ने कहा कि मिट्टी की कुश्ती को जीवंत रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
दंगल में जौनपुर, बनारस, प्रयागराज, आजमगढ़, मऊ सहित कई जिलों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। मुकाबले के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पहलवान धीरेंद्र यादव और चंदन यादव ने दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान, खेल प्रेमियों और स्थानीय युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم