केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतौरा गांव निवासी 86 वर्षीय पूर्व विधायक सोमारु राम सरोज का पूरा जीवन प्रेरणादायक रहा। जिले की राजनीति में अपनी सादगी, जनसेवा और ईमानदार छवि के लिए पहचान रखने वाले पूर्व विधायक का राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक रहा। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत ग्राम और ब्लॉक स्तर से किया। बता दें कि सन् 1983 में वे मुफ्तीगंज ब्लाक प्रमुख चुने गये। 1985 में विधानसभा चुनाव में शाहगंज से भाजपा प्रत्याशी रहे। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बाबजूद इसके भी उन्होंने हार नहीं मानी। 1991 में केराकत विधानसभा से भाजपा ने उन्हें दोबारा अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा और अपने प्रतिद्वंदी जनता दल के प्रत्याशी श्याम लाल को परास्त कर विधायक निर्वाचित हुये। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बने और महज-महज डेढ़ साल ही सरकार चल सकी जिसके बाद 2002 में एक बार फिर भाजपा ने सोमारू राम पर भरोसा जताते हुये प्रत्याशी बनाया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी नन्द किशोर को महज कुछ ही वोटों के अंतर से मात देकर विधायक निर्वाचित हुये। बता दें कि वर्तमान में दूसरे नम्बर के पुत्र संजय सरोज समाजवादी पार्टी से जुड़े हुये हैं।
Jaunpur News : प्रेरणादायक रहा है पूर्व विधायक सोमारू सरोज का राजनीतिक जीवन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق