Jaunpur News : ​भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई में वैज्ञानिक पद पर चयनित हुये कुशाग्र

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक ग्राम  सरोखनपुर निवासी डॉ. हरिशंकर शर्मा के प्रतिभाशाली पुत्र कुशाग्र शर्मा का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) मुंबई में हुआ है। कुशाग्र की इस उल्लेखनीय सफलता से  क्षेत्र सहित परिजनों में खुशी का माहौल है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर डा. हरिशंकर शर्मा को बधाई देने के लिए क्षेत्र के नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामना दिया।
बधाई देने वालों में डॉ प्रमोद मिश्र, प्रबन्धक श्याम सिंह, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी वेद प्रकाश शर्मा, हनुमन्त लाल शर्मा, केशरी यादव, ग्राम प्रधान  अवधेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शीतला प्रसाद यादव, डॉ. संजीव शर्मा और जोगिन्दर सिंह शामिल थे। इन सभी गणमान्य लोगों ने कुशाग्र शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि उनकी यह सफलता  युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणास्रोत बनेगी।
डॉ. हरिशंकर शर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके बेटे की सफलता में क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद और स्नेह शामिल है। यह भी कहा कि कुशाग्र की यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिये, बल्कि पूरे बदलापुर क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। कुशाग्र शर्मा के BARC में चयन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم