बदलापुर, जौनपुर। वृक्षों की जरूरत जितना मनुष्य को होता है, उससे कहीं ज्यादा धरा को है। प्रकृति की संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है और मानव जीवन के प्रकृति का संतुलन होना जरूरी है वृक्षों से धरा का श्रृंगार होता है उक्त बातें पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वैभव सिंह प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत बदलापुर ने कही।
गौरतलब है कि नगर पंचायत बदलापुर के तखागंज़ निवासी बृजमोहन गुप्ता ने पूर्व प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ रीजन ने पौधरोपण करके समाज में एक नई क्रांति की शुरुआत की। इस दौरान आम, चितवन, आंवला आदि को रोपित कर उसे पानी से सींचा गया। कार्यस्थल पहुंचते ही युवाओं द्वारा वैभव सिंह का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। वहीं बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि कोविड—19 के दौरान ऑक्सीजन के अभाव में लोगों को दम तोड़ते हुए देखा गया था जिससे आने वाली पीढ़ी को किसी समस्याओं की सामना न करना पड़े, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण करना चाहिए।इस अवसर पर अवनीश सिंह, पवन उपाध्याय, अमर गुप्ता, कमला प्रसाद निगम, दीनानाथ निगम, राजनाथ, शनि निगम, उमेश, भोला गुप्ता, ओम निगम, अरविन्द निगम, रोहित गुप्ता, सुशील निगम, जीत लाल निगम, धीरज गुप्ता, आयुष, अंकुश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق