Jaunpur News : ​धू-धू कर जल गयी बाइक

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले में स्थित देशी शराब की दुकान के पास खड़ी एक बाइक रात लगभग 10.30 बजे अचानक धू-धू कर जलने लगी जिससे वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पानी व भीगे बोरों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। बाइक में आग कैसे लगी यह अभी तक लोगों की समझ से परे है। बताया जाता है कि जफराबाद जीआरपी चौकी के बृजेश कुमार उक्त बाइक से बाजार आये हुए थे। वे अपनी बाइक शराब ठेका के पास खड़ी कर किसी से बातचीत कर रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक धू-धू कर जलने लगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post