सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाने क्षेत्र के कम्मरपुर (डकहा) गांव में महिला ने एक युवक का प्राइवेट पार्ट चाकू से वारकर उसे जख्मी कर दिया। घायल युवक का इलाज बनारस मे चल रहा है जबकि आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी युवक अशफाक पुत्र अजीम सउदी अरब से कमाकर घर आया था। बीते सोमवार की रात युवक आरोपित महिला से मिलने उसके घर गया था। कथित तौर पर आधी रात के लगभग परिजनों को इसकी भनक लग गई और युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की। युवक के परिजन मौके पर पहुंचकर उसे किसी तरह घर ले आये।बताया जाता है कि युवक मंगलवार की रात लगभग 8 बजे महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया जहां महिला ने उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। जानकारी मिलते ही युवक के परिवार वाले उसे लेकर जिला अस्पताल गये जहां गम्भीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। गम्भीर हालत में युवक का इलाज वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में चल रहा है।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला बुसरा को गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। मामले में यह भी चर्चा है कि पहले दिन जब युवती के परिजन उसे पकड़कर पिटाई किये थे। उसके बाद युवती के परिजनों द्वारा साजिश के तहत उसे बुलाया गया जहां उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वारकर उसे घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए छानबीन कर रही है।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि महिला द्वारा गांव के ही एक युवक को घर में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से गम्भीर चोट पहुचाई गई है। युवक का वाराणसी में इलाज चल रहा है। आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
إرسال تعليق