Jaunpur News : ​नजूल जमीन का बैनामा कराकर तेजी से हो रहा निर्माण

जौनपुर। शहर के मरदानपुर स्टेशन रोड पर स्थित रामजानकी मंदिर के पूरब खाली नजूल परती जमीन को अवैध तरीके से बैनामा कर कब्जा करने के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की गयी। उक्त मोहल्ले के राजेन्द्र ने बताया कि स्टेशन रोड राम जानकी मंदिर के पूरब खाली परती जमीन खतौनी के हिसाब से नजूल की है जिस पर किसी ने नगर पालिका परिषद में उक्त जमीन पर अपना नाम दर्ज कराकर बेच दिया है जबकि उक्त जमीन पर डूडा द्वारा बाजार का निर्माण कराया गया था। किसके आदेश पर निर्माण का टीन सेड और तमाम उपकरण वहां से हटा दिया गया और किस प्रकार से उस जमीन पर नगर पालिका परिषद में नाम चढ़ा दिया गया। उक्त जमीन की खतौनी जिलाधिकारी को नगर पालिका ने ही दिया था। उसी के आधार पर बाजार का निर्माण हुआ। खरीदने वाले ने उक्त जमीन पर मास्टर प्लान से नक्शा भी पास करा लिया तथा दीपावली की छुट्टी में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है जबकि नक्शा पास कराने में नगर पालिका और राजस्व विभाग द्वारा यह देखा जाता है कि जमीन नजूल की है या भूमिधरी है तब ही नक्शा पास करने के लिए एनओसी दिया जाता है। किसी दबाव या धन लाभ लेकर उक्त जमीन पर नक्शा पास करने की एनओसी दिया गया। यह जांच का विषय है। एनओसी देने वाले ने कैसे एनओसी दे दिया, सरकारी जमीन पर उनकी भी जांच करायी जाय। पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाय तथा नजूल की जमीन खाली करायी जाय। प्रार्थना पत्र के साथ डूडा द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट व हाईकोर्ट का फैसले की कापी व खतौनी सम्मिलित है। राजेन्द्र कुमार ने निवेदन किया कि हाईकोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुये उक्त जमीन पर अवैध तरीके से किये गये बैनामे को निरस्त करने की कार्यवाही की जाय तथा निर्माण को ध्वस्त कर सरकार के पक्ष में जमीन अवमुक्त कराया जाय।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post