Jaunpur News : ​टेट अनिवार्यता के खिलाफ 24 नवम्बर को दिल्ली कूच करेंगे शिक्षक: अमित सिंह

बरसठी, जौनपुर। 2011 से पूर्व शिक्षकों के लिए भी टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद शिक्षकों का विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में प्रांतीय संयुक्त महामंत्री/जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आगामी 24 नवम्बर को दिल्ली को आयोजित राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय धरने की तैयारी तेज कर दी है।
सनद रहे कि टेट अनिवार्यता के विरोध में अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूरे देश के शिक्षक 24 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना सुनिश्चित हुआ है। धरने को सफल बनाने के लिये 25 अक्टूबर से जनसम्पर्क के क्रम में बरसठी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरौटा में बैठक हुई। इस दौरान मोर्चे के जिला संयोजक अमित सिंह ने बताया कि टीईटी को अनिवार्य किये जाने का आदेश शिक्षकों के हित में कत्तई नहीं है। ब्लाक अध्यक्ष संतोष सिंह ने जनपदीय नेतृत्व को आश्वस्त किया कि बरसठी ब्लाक से भारी संख्या में शिक्षक 24 नवम्बर को दिल्ली कूच करेंगे। सैकड़ों शिक्षकों ने अपना टिकट आरक्षित करवा लिया है।
इस अवसर पर जिला ऑडिटर डा. अनुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, संतोष सिंह, राम सिंह, सोमेंद्र त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, विनय सिंह, राघवेंद्र सिंह, विनोद यादव, बेचन राम, जटाशंकर यादव, सुनील यादव, अजित यादव, अबू तालिब, ओपी अम्बेडकर, प्रेमचंद यादव, संदीप द्विवेदी, सर्वेश यादव, विनय शुक्ला, मनीष सिंह, रमाशंकर सिंह, सुमित सिंह, दीपक द्विवेदी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post