Jaunpur News : ​हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने किया रक्तदान

जौनपुर। हज़रत इमाम हसन अस्करी अलै. की विलादत पर हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को ज़िला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी एवं ज़िला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सैफ़ खान मौजूद रहे जहां बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
श्री ज़ैदी ने शिविर का शुभारंभ करते हुये रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि एक यूनिट रक्त 4 लोगों की जान बचाता है और यह सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्त की कमी से होने वाली मौतों को रोकने में रक्तदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
डॉ सैफ़ खान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वैक्षिक रक्तदान के दौरान आपकी स्वास्थ्य जांच की जाती है जिससे आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से आपके शरीर में रक्त कोशिकाओं का पुनर्निर्माण होता है जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद हसन मेंहदी ने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है जिससे आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, इसलिए, स्वैक्षिक रक्तदान को बढ़ावा देना और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना आवश्यक है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव पत्रकार आरिफ़ हुसैनी, उपाध्यक्ष सैय्यद मुशरान जाफरी, सैय्यद शहनशाह हैदर, सैय्यद मोहम्मद अब्बास समर, सादिक़ रिज़वी, अम्बर अब्बास खान, नौशाद, संजय, जावेद आदि मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم