Jaunpur News : ​श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने चेयरमैन प्रतिनिधि को सौंपा पत्रक

जौनपुर। आगामी 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर समस्त पूजन समितियों की महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) का प्रतिनिधिमण्डल नगर पालिका परिषद जौनपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या से मिला। अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजनोत्सव पर मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि पालिका से मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल के अलावा सचिव वैभव वर्मा, शोभायात्रा प्रभारी, अभिषेक अग्रहरी, कार्यकारिणी सदस्य विकास अग्रहरि, अंकित यादव, अनमोल गुप्ता आदि शामिल रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم