Jaunpur News : ​जीएसटी बचत उत्सव में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में दी गयी जानकारी

जौनपुर। जीएसटी "बचत उत्सव" के अन्तर्गत भाजपा सदर विधानसभा द्वारा सुक्खीपुर में आयोजित "व्यापारी सम्मेलन" में व्यापार जगत से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा उन्हें जीएसटी सुधार के लाभ तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वदेशी को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा हुआ। सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्यसभा संसद सीमा द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव रहे। अध्यक्षता व्यापारी मनोज अग्रहरि जी ने किया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजजि और दीप प्रज्वलित करके किया।
सम्मेलन की मुख्य अतिथि ने कहा कि GST दर घट जाने से आम जनमानस को दशहरा और दीपावली का उपहार मिला है। मोदी जी सरकार द्वारा, आम जरूरत की चीजें अब सस्ती होगी। राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि मोदी जी सरकार के पहले कुल 16 प्रकार के टैक्स लिए जाते, हमारी सरकार वन नेशन वन टैक्स का प्रावधान लागू किया।
व्यवसायी अमित गुप्ता ने कहा कि जीएसटी दर कम होने मध्यम वर्गीय परिवारों को फायदा मिलेगा। व्यापारी नेता सोमेश्वर केसरवानी के कहा कि कैंसर की दवाई सस्ती हुई। लोकेश साहू, राधेरमण जायसवाल, विक्रम गुप्ता सहित अन्य ने कहा कि लाइफ और मेडिकल बीमा में जो जीएसटी लगती थी अब वो नहीं लगेगी। अध्यक्षता कर रहे मनोज अग्रहरि ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला होनी जिसमें छोटे व्यवसायियाे को जानकारी मिलेगी और जीएसटी अधिकारियों के साथ कार्यशाला होनी चाहिये जिससे छोटे व्यवसायियाे को जीएसटी संबंधी जानकारी हो जाय। समारोह का संचालन आशीष गुप्ता आशु ने किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, नगर अध्यक्ष सारिका सोनी, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, विवेक सेठ मोनू, हरिश्चंद सिंह, मनीष श्रीवास्तव, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, अजय सिंह, ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष सिंह, गीता जी, डा. रामसूरत मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم