Jaunpur News : युवक की टोटो पलटने से मौत

रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाने के सामने स्थित सत्य दुर्गा बाल शक्ति समिति पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं के साथ कार्य कर रहे 18 वर्षीय युवक की मौत हो जाने से खुशी का माहौल गम में बदल गया। आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर 2 बजे रामपुर थाने के सामने लगे पंडाल में चूड़ी व्यापारी विनोद कुमार का 18 वर्षीय बेटा सुमित उर्फ कल्लू काम कर रहा था। इसी दौरान वह अपने 4 साथियों के साथ टोटो पर टेंट हाउस का सामान गोपालापुर रोड से पहुंचा कर पुनः रामपुर वापस आ रहा था। इसी बीच कोटिगांव के पास पहुंचा ही था कि टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चारों लोग घायल हो गए लेकिन सुमित के सिर में गंभीर चोटें आ गई जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन प्राइवेट चिकित्सालय भदोही ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले गये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post