Jaunpur News : ​बैनर के फाड़ने को लेकर 2 समितियों के युवकों में बवाल


समझाने बुझाने के बाद विसर्जित हुई प्रतिमाएं
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में गुरुवार की रात दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान बैनर फाड़ने को लेकर दो दुर्गा पूजा समितियों के युवकों के बीच बवाल हो गया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। आपको बता दें कि कस्बे के एक दुर्गा पूजा समिति के लोग अपनी दुर्गा जी की मूर्ति को कस्बे से सटे शक्ति कुंड में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। वहां कई मूर्तियों के विसर्जन के लिए प्रतिमाओं के साथ लोग आ रहे थे। एक समिति के लोगों के कुछ नवयुवकों से कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। उन दोनों पक्षों के युवकों की दुर्गा प्रतिमाएं भी विसर्जन के लिए जा रही थी। रंजिश को लेकर एक पक्ष के युवकों ने तीसरे समिति के मूर्ति लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पर लगे बैनर को फाड़ दिया। इसी बात को लेकर काफी बवाल हुआ। मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लोग फिर भी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। उसके बाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार तथा प्रशिक्षु सीओ शुभम वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया जिसके बाद मूर्ति का विसर्जन किया जा सका। सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एसओ रमेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के 9 लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post