जौनपुर। थाना बक्सा पुलिस ने चोरी की योजना बनाने वाले दो अभियुक्तों को कार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतीश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के निर्देशन में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्म सिंह के नेतृत्व में उ.नि. राकेश कुमार राय ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त 40 वर्षीय कमलेश यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव, दुगौलीकला थाना बदलापुर और 19 वर्षीय नितेश चौबे पुत्र मंगला चौबे, ग्राम बेदौली थाना बदलापुर को धनियामऊ मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त एक कार में गलत नंबर प्लेट लगाकर चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। अभियुक्तों के खिलाफ थाना बक्सा में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। कमलेश यादव के खिलाफ पहले से ही विद्युत अधिनियम और विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान कार भी बरामद की गई थी, जिसमें गलत नंबर प्लेट लगी थी। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. राकेश कुमार राय और हे.का. अनिल कुमार शामिल थे।
Jaunpur News : बक्सा पुलिस ने चोरी की योजना बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق