Jaunpur News : ​प्रकाश व्यवस्था को लेकर लगी स्ट्रीट लाइट का चेयरमैन ने उद्घाटन

जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव के वार्ड नम्बर 5 राजेपुर में लगी स्ट्रीट लाइट का बीती रात में नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद खान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि इस स्ट्रीट लाइटों को लगने से स्थानीय लोगों को प्रकाश व्यवस्था से काफी राहत मिलेगी। काफी दिनों से वार्ड की जनता मांग कर रही थी जिसे प्राथमिकता देते हुए अब 30 से ज्यादा की संख्या में इस वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवा दिया गया है। जिस स्थान पर स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता रहेगी वहां जरूर लगेगा।
उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष श्री खान का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उदय प्रताप यादव, रंगीले सिंह, अशोक गुप्ता, रहमान, कैश खान, संतोष गुप्ता, चंद्र जीत यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post