सिरकोनी, जौनपुर। बीते 4 साल के अन्दर क्षेत्र पंचायत सिरकोनी में विकास कार्यों को नया आयाम स्थापित हुआ। यह बातें गुरुवार को 5 सीसी रोड का लोकार्पण करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख बंसराज सिंह ने विकास कार्यों को लेकर किसी तरह का पक्षपात नहीं किया।विकास खण्ड के सभी गांवों में विकास के कार्य हुये हैं। चाहे वह नाली हो, खड़ंजा हो, सीसी रोड हो या अन्य कोई विकास का कार्य हुआ है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ब्लाक गठन के बाद जितना कार्य मैंने किया है, उतना कोई नहीं किया है। आगे भी विकास कार्यो की गति नहीं रुकने पाएगी। मुम्बई से आये उद्यमी प्रवीण सिंह व राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि विकास कार्यों को देखकर लग रहा कि अब ब्लाक के विकास को लेकर ब्लाक प्रमुख ने पूरी तन्मयता से कार्य किया है। गुरुवार को सखोई गांव में 400 मीटर, गयासपुर में 100 मीटर, वीरभानपुर में 300 मीटर सहित कुल पांच सड़कों का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम को जगत नारायण सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, विशाल मिश्र, शुभम सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। वहीं शशिकांत पाठक ने पूर्व विधायक व ब्लाक प्रमुख सहित उद्यमी प्रवीण सिंह व राहुल सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चन्द्र जायसवाल तथा संचालन शशिकांत ने किया।
इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, हर्षित सिंह, सनी सिंह, अवधेश पाठक, प्रकाश पाठक, विजय मिश्र, राकेश पाठक, पंकज निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment